जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में डाला छठ पूजा की तैयारी शुरू, मां काली पोखरा की हुई साफ सफाई

चकिया में आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है। सेवा समिति सहदुल्लापुर के कार्यकर्ताओं, युवाओं ने तालाबों की साफ-सफाई व रंग रोगन कार्य शुरू कर दिया है।
 

चकिया में डाला छठ पूजा की तैयारी शुरू

मां काली पोखरा की हुई साफ सफाई    

चंदौली जिले के चकिया में आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक प्रशासनिक स्तर पर तालाबों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है ऐसे में जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर के कार्यकर्ताओं, युवाओं ने तालाबों की साफ-सफाई व रंग रोगन कार्य शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नगर पंचायत चकिया स्थित मां काली प्रांगण, पोखरे, घाटो, चबूतरो की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य किया गया।

वही समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के बीच व्रत में अर्घ देने के लिए इंतजाम किया जा रहा है हमारे समिति के कार्यकर्ता कमर भर पानी मे फेंके गए बोतल, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक, ईट पत्थर व सीढ़ियों पर जमे हुए मिट्टी व गंदगी को साफ करने में लगे हुए हैं । 

Chhath Puja Talab Safai Chakiya

समिति के पदाधिकारी शुभम मोदनवाल ने कहा कि लगातार साफ, सफाई की जाएगी ताकि डाला छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं और उनके परिजनों को श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो और ना ही पूजा में किसी तरह की बाधा आए

Chhath Puja Talab Safai Chakiya

 इस दौरान समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान, लोहा सिंह ,अखिलेश चौहान, सकपाल सिंह, शुभम मोदनवाल, शिवाजी यादव,मुरली श्याम, अजवंत चौहान, दरोगा चौहान, दीपक चौहान, विपुल यादव, सोनू, अनिल ,सुनील, रानु चौहान, किशन, राहुल, शुभम पटेल, दिलीप ,अजय, विशाल  विजय, अजीत, रवि चौहान, टनमन इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

                                                                             

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*