ईवीएम मशीन से डेमो वोटिंग कराकर लोगों को किया गया जागरूक
चंदौली जिले में ईवीएम मशीन से डेमो वोटिंग कराकर लोगों को जागरूक करने को लेकर पहल की जा रही है।
ईवीएम मशीन से डेमो वोटिंग
लोगों को किया गया जागरूक
चंदौली जिले में निर्वाचन आयोग के आदेश पर विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत ईवीएम मशीन से डेमो वोटिंग कराकर लोगों को जागरूक करने को लेकर पहल की जा रही है।
बताते चलें कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत ईवीएम मशीन से डेमो वोटिंग कराकर लोगों को जागरूक करने को लेकर पहल की जा रही है। इस क्रम में सोमवार को सदर ब्लाक परिसर में ईवीएम मशीन रखकर अधिकारियों व कर्मचारियों से डेमो वोटिंग कराई गयी। वहीं मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार भारती व सुखांत मुखर्जी ने लोगों को वोट डालने की बारीकियों से अवगत कराया।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार भारती व सुखांत मुखर्जी सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कुछ लोग भी उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*