पूर्वांचल के 7 हजार से अधिक दिव्यांगों की पेंशन रुकी, चंदौली में 800 लोग प्रभावित
आधार कार्ड से लिंक और सत्यापन के फेर में लटकी पेंशन
चंदौली सहित इन जिलों में सबसे अधिक लोग
जानिए कहां सर्वाधिक लोग प्रभावित
चंदौली जिले में दिव्यांग जन विभाग की ओर से दी जाने वाली दिव्यांगों को पेंशन नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है। चंदौली सहित पूर्वांचल के सात हजार से अधिक दिव्यांगों की पेंशन रुकी हुई है। इससे उन्हें अब परेशानी होने लगी है। इसके लिए वे कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। विभाग का कहना है जरूरी कागजात सही नहीं होने के कारण पेंशन भेजने में कठिनाई हो रही है।
चंदौली सहित पूर्वाचल के नौ जिलों में लगभग 1,45, 105 दिव्यांग हैं। इसमें 7,342 दिव्यांगजनों की पेंशन रुकी है। सबसे अधिक मिर्जापुर, गाजीपुर, भदोही, आजमगढ़, चंदौली और बलिया में पेंशन दिव्यांगों की रुकी है जबकि जौनपुर के जिला दिव्यांग अधिकारी का कहना है कि पेंशन रूकी थी लेकिन अब जरूरी कागजात की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही उनके खाते में पेंशन भेजी जाएगी।
आपको बता दें कि शासन की ओर से शारीरिक रूप से दिव्यांगों को उनकी आर्थिक मदद के लिए हर महीने एक हजार रुपये पेंशन दी जाती है लेकिन विभागीय उदासीनता और पेंशनधारकों के कागजातों में मामूली गड़बड़ियों के चलते पेंशन रुकी हुई है। इससे उन्हें दिक्कत हो रही है।
बीएसए प्रकाश सिंह का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक डेटा रिकार्ड सुरक्षित रखने के लिए अपार आईडी जनरेट की जा रही है। इसके लिए स्कूलों में मेगा शिविर आयोजित कर आईडी बनायी जा रही है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर
कुल दिव्यांग रुकी पेंशन
चंदौली-12300 800
गाजीपुर-19833 1300
जौनूपर- 24100 ---
मिर्जापुर-12964 1540
भदोही-13406 1794
सोनभद्र-1065 350
आजमगढ़-31303 975
बलिया-18636 883
मऊ-12000 300
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*