जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निर्वाचन के लिए डीएम ने जारी किया है यह आदेश, आज से यह कार्य करेंगे विकास धर दुबे

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने एक नया आदेश जारी करते हुए जिले के एक अधिकारी को निर्वाचन का काम देखने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।
 

तहसीलदार विकास धर दुबे को जिलाधिकारी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

पूरे इलेक्शन के लिए कई आदेश 
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने एक नया आदेश जारी करते हुए जिले के एक अधिकारी को निर्वाचन का काम देखने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। ताकि निर्वाचन संबंधी कार्यों में कोई परेशानी न हो और सारे कार्यों की निगरानी हो सके।

बताया जा रहा है कि जिले में वर्तमान समय में जिला निर्वाचन कार्यालय में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का पद रिक्त है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की कार्यवाही गतिशील है। प्रश्नगत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विकास धर दूबे, तहसीलदार (न्यायिक), तहसील सदर, चन्दौली को अपने कार्यों के साथ-साथ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के दायित्वों के निवर्हन हेतु अधिकृत कर दिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। 

कहा जा रहा है कि विकासधर दुबे जिले में नामांकन से मतगणना तक निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों/ प्रक्रियाओं को अपनी देखरेख में सकुशल सम्पादित करायेगें एवं विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग को समय से प्रेषण, निविदाओं, सामग्रियों की समय से आपूर्ति, निर्वाचन कार्य पर हुये व्यय का भुगतान आदि सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी भी होंगे।

जिलाधिकारी ने साफ साफ जारी आदेश में कहा है कि निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियाँ इनके हस्ताक्षर के पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत की जाएंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*