जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आला अफसरों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, इन बातों पर ध्यान रखने के निर्देश

जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा छठ पर्व सकुशल संपन्न हो, इसके लिए नगर के तालाबों का भ्रमण कर जरूरी कार्य का जायजा लिया। 
 

DM, SP ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा छठ पर्व सकुशल संपन्न हो, इसके लिए नगर के तालाबों का भ्रमण कर साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, आवागमन सहित अन्य जरूरी कार्य का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग, लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करा लिये जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

DM SP Chandauli Inspection

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां पर बांस से बैरिकेडिंग कर दिया जाय। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। 

जिलाधिकारी ने मौके पर कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। डीएम ने सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उपजिलाधिकारी सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के साथ साथ थाना प्रभारी चंदौली को दिए।  

DM SP Chandauli Inspection

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक तैयारियों को अविलंब पूर्ण कर साफ सफाई कराने, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही साथ मौके पर गोताखोरों की तैनाती एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे, ताकि किसी को भी आवागमन में कोई समस्या न होने पाए।

एसपी साहब ने कहा कि विशेष तौर से सड़क व रेल लाइन आदि उन स्थलों का चिन्हीकरण कर पुलिस बल तैनात किया जाए, जहां से लोग अधिक संख्या में निकलते व क्रास करते हों।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*