जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, जताई नाराजगी

 

  चंदौली जिले के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकिशुन यादव ने बुधवार को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही साथ चहनियां इलाके के गंगा किनारे और उसके आसपास के गांव में बाढ़ तथा उसके बाद की स्थिति का जायजा लिया।

   इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को देखकर दुख प्रकट किया। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने की बात कही। ऐसे में अधिकारियों को चाहिए बाढ़ पीड़ितों की मदद के साथ किसानों को उनके फसलों का मुआवजा दिया जाये।  

पूर्व सांसद रामकिशुन ने मुकुन्दपुर,हसनपुर,तीरगावा,परासी हिनौता समेत कई बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया। पूर्व सांसद ने बाढ़ राहत के नाम पर सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई खानापूर्ति पर जमकर नाराजगी जताई और कहा कि एक तरफ सरकार तरह-तरह के दावे करती है लेकिन जब गांव में जाकर इसकी हकीकत देखी जाती है तो कहानी कुछ और ही मिलती है । बाढ़ की समस्या के बाद जिन लोगों को तमाम परेशानियां हो रही हैं, उनकी मदद के लिए सब को आगे आना चाहिए ।

इस दौरान श्यामनारायन यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य चंद्रमा यादव, जय प्रकाश, रामजनम यादव, रबिशंकर, संतोष यादव, विक्रमा यादव, नर्सिंग,जवाहिर, जर्बन यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*