फार्मासिस्ट एसोसिएशन का जारी है विरोध प्रदर्शन, आज भी हुआ 2 घंटे का कार्य बहिष्कार
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है जिसको लेकर आज भी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रखा।
फार्मासिस्ट एसोसिएशन का जारी है विरोध प्रदर्शन
आज भी हुआ 2 घंटे का कार्य बहिष्कार
चंदौली जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है जिसको लेकर आज भी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रखा।
बताते चलें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में आज भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहा । वहीं इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रदेश सरकार हमारी 20 सूत्री मांगों को नहीं मांगती है अभी तो 2 घंटे का ही विरोध प्रदर्शन है आगे चलकर सारी सेवाएं बाधित कर दी जाएगी क्योंकि सरकार द्वारा हम फरमा सिस्टर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।
वहीं उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल की सेवाएं बाधित रहती हैं लेकिन यदि सरकार हमारी मांगे नहीं पूर्ण करती है तो आगे चलकर सारी सेवाएं बाधित दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*