दीपावली के पहले शुरू हुई दुकानों से सैंपलिंग, खाद्य विभाग ने 9 दुकानों के भरे सैम्पल
चंदौली में खाद्य विभाग ने चलाया अभियान
कई दुकानों से सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा
दुकानदारों में मचा हड़कंप
चंदौली जिले में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश द्वारा दीपावली के त्यौहार पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों को उपलब्ध कराने हेतु अभियान आदेश के अनुपालन तथा तत्क्रम में जिला अधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में जनपद चंदौली में खाद्य विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों से सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया । इस कारवाई से जिले के दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया है।
आप को बता दें कि चलाए गए इस अभियान में आज कुल 9 नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला भेजे गए । जिसमें तारा जीवनपुर से 2 नमूने एक नमकीन सेवड़ा एक रस्क, बर्थरा से एक तेल, सकलडीहा से फाइन रस्क, चहनियां स्थित आर्य स्वीट्स से दो नमूने जिसमें एक बर्फी एक छेना, सकलडीहा बाजार से 1 दूध तथा कैली रोड चन्दौली से 2 खोया के नमूने संग्रहीत किये गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
इस दौरान खाद्य कारोबार कर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया गया ।
इया मौके पर टीम में अभिहित अधिकारी आरएल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत बाजपेई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही एवं सच्चिदानंद राय शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*