चंदौली से नहीं..भदोही से लड़ेंगे ललितेश, तृणमूल के लिए सपा ने छोड़ी सीट
सपा नेता वीरेन्द्र सिंह ने ली होगी राहत की सांस
चंदौली सीट से एक और खतरा टला
सपा ने वीरेन्द्र सिंह को बनाया है उम्मीदवार
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को बदलने को लेकर चल रही चर्चाओं को उस समय झटका लगा, जब सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 6 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें भदोही सीट ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है, जहां से ललितेशपति त्रिपाठी के चुनाव लड़ने की तैयारी है। क्योंकि एक तरह की चर्चा ये भी थी कि ललितेश अपने परिवार की पुरानी लोकसभी सीट चंदौली से जोर लगाने की फिराक में हैं।
सपा ने तीन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीटों नगीना से पूर्व अपर जिला जज मनोज कुमार, हाथरस से जसवीर वाल्मीकि और लालगंज से पूर्व सांसद दरोगा सरोज को मैदान में उतार दिया है। साथ ही बिजनौर सामान्य सीट पर धोबी जाति के पूर्व सांसद यशवीर सिंह और मेरठ से भी दलित जाति के भानु प्रताप सिंह को उतारा है।
अलीगढ़ से पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह पर दांव लगाया है। जबकि भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस को दे दी है। वहां से पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी के चुनाव लड़ने की चर्चा है। इसी से चंदौली की सीट पर इंडिया गठबंधन से किसी और के आने की चर्चाओं को विराम लग गया है।
आपको याद होगा कि सपा ने चंदौली सीट से वीरेन्द्र सिंह को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। उनको लेकर सपा के कुछ पुराने नेता व कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं और टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*