सैयदराजा की बेटियों को पढ़ा-लिखाकर डॉक्टर-इंजीनियर बनाने का सपना : मनोज सिंह डब्लू
खुरहट में मनोज सिंह W ने लगाया चौपाल
गरीबों में बांटा कंबल
सपा की उपलब्धियों को गिनाया
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरी शिद्दत से लगे हैं। इस क्रम में रविवार को उन्होंने खुरहट गांव में जन-चौपाल लगाई। गांव के गरीब ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। ठंडे के मद्देनजर उनमें कंबल वितरित किया। साथ ही उनकी समस्याओं को जाना और उसे दूर करने का मजबूत भरोसा दिया। इस दरम्यान जनता के मुद्दों पर उनके मुखर व्यक्तित्व से प्रभावित होकर 350 से अधिक ग्रामीण समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। नए साथियों को पार्टी का गमछा भेंटकर मनोज कुमार सिंह डब्लू ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
बताते चलें कि खुरहट गांव में समाजवादी किलेबंदी को वोटिंग तक मजबूत बनाए रखने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जहां सर्वसमाज के हितों की बात हो, वहीं असल समाजवाद है। समाज में समानता का भाव आए। गरीब-अमीर के बीच का खाई पटे। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचे। गरीबी का उन्मूलन हो और गरीब तबका शिक्षित होकर आर्थिक व सामाजिक रूप सशक्त हो, यही समाजवादी पार्टी को सोच व नीति है।
उनहोने कहा कि सैयदराजा विधानसभा की बेटियां पढ़े-लिखे और डाक्टर-इंजीनियर व पायलट बनकर गांव-जवार का नाम रौशन करे। इसी मंशा व सोच के साथ काम किया जाएगा। नौजवानों की नौकरी के साथ ही किसानों की आमदनी का ख्याल सपा सरकार ने रखा है और फिर से सपा सत्ता में आयी तो इस कड़ी को आगे बढ़ाया जाएगा। कहा कि आज सरकार शौचालय के नाम पर 12 हजार व आवास के नाम 1.60 लाख रुपये दे रही है, जो मात्र छलावा है। क्योंकि डेढ़ लाख में आवास नहीं शौचालय बना करते हैं और जो शौचालय गांवों में बन रहे है उसमें उपली-गोइठा रखने के सिवाय कोई और उपयोग नहीं है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर कई सवाल किए। कहा कि सरकार पांच किलो अनाज, शौचालय व उज्ज्वला योजना से ऊपर नहीं उठ पाए। भाजपा के नेता-मंत्री व विधायकों का जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। अंत में उन्होंने खुरहट को सपा सरकार में लोहिया गांव घोषित कराकर गरीब तबके के ग्रामीणों तक आवास व अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का भरोसा दिया और कंबल का वितरण किया ।
इस अवसर पर प्रधान जयप्रकाश बिन्द, चंद्रभान बिन्द, ओमप्रकाश बिन्द, पारसनाथ बिन्द, महेंद्र राठौर, बृज मोहन बिन्द, गंगा सागर, मंसूर अंसारी,रामदुलारे कनौजिया, सोनू सिंह, अजहर तुन, गणेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रिंकू खरवार व संचालन लल्लन बिन्द ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*