जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंदिरों में मत्था टेककर विधानसभा में प्रचार करने निकले प्रभुनारायण सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के विधायक और सकलडीहा सीट से घोषित प्रत्याशी प्रभु नारायण सिंह यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में टिकट मिलने के बाद कई पूजा स्थलों का दौरा किया है।
 

विधाययक प्रभुनारायण सिंह यादव ने इन मंदिरों में टेका मत्था

प्रचार पर निकले
 

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के विधायक और सकलडीहा सीट से घोषित प्रत्याशी प्रभु नारायण सिंह यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में टिकट मिलने के बाद कई पूजा स्थलों का दौरा किया और देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर नए सिरे से चुनावी अभियान की शुरुआत की है। माना जा रहा है कि वह विधानसभा का टिकट पाने के बाद अपने इलाके के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर अपनी मजबूती का एहसास कराने की कोशिश कर रहे हैं। 

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav


विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने शुक्रवार को सकलडीहा विधानसभा में स्थित बाबा कीनाराम की जन्मस्थली रामगढ़, लक्षु ब्रह्म बाबा मंदिर लक्ष्मणगढ़ तथा महालक्ष्मी मंदिर  (महड़ौरी देवी) का दर्शन पूजन किया और वहां पर आशीर्वाद लिया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद वह एक प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव प्रचार करेंगे। 

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

आपको बता दें कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए निवर्तमान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को लगातार छठवीं बार अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले 5 चुनाव में विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को तीन बार जीत और दो बार हार का सामना करना पड़ा है। एक बार फिर उनका दावा है कि वह भारी बहुमत के साथ सकलडीहा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*