विधायक प्रतिनिधि ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, खरीद में तेजी लाने का दिया निर्देश
विधायक प्रतिनिधि ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण
खरीद में तेजी लाने का दिया निर्देश
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने रविवार को आधा दर्जन सहकारी समितियों पर धान खरीद व खाद का अवलोकन किया। वही मौके पर धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। ताकि किसानों को क्रय केंद्रों पर धान बेचने व खाद लेने में कोई समस्या न हो सके।
आप को बता दें कि बीते दिनों क्षेत्रीय किसानों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से केंद्र प्रभारियों की मनमानी व लापरवाही से धान खरीद न होने का शिकायत किया था। इसके लिए विधायक ने उच्चाधिकारियों से वार्ताकर किसानों का धान खरीद में लापरवाही न करने का निर्देश दिया था। ताकि किसानों की गाढ़ी कमाई धान की फ़सल को बेचने में कोई दिक्कत न हो सके। इसके लिए समिति सचिवों ने केंद्रों पर धान खरीद में तेजी लाने का काम किया था।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने रविवार को सहकारी समितियो का अवलोकन किया। इस मौके पर किसानों के पंजीकरण व खरीद का जानकारी लिया वहीं किसानों के धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि शासन के मंशा के अनुरूप किसानों का आसानी से धान की खरीद हो सके।
इस मौके पर राजन सिंह, नागेंद्र कुमार, अवधेश सिंह, विकास गुप्ता, अमित सिंह, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*