जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान में निःस्वार्थ योगदान करने वाले संस्था व स्वयंसेवको को MLA साधना सिंह ने किया सम्मानित

चंदौली जिले में नीति आयोग भारत सरकार और ज़िला प्रशासन चंदौली व पीरामल फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान विगत माह जून से अगस्त'2021 तक कारोना से बचाव व टीकाकरण जागरूकता हेतु चलाया गया था। जिसे देखते हुए संस्था व स्वयंसेवको को विधायिका साधना सिंह द्वारा सम्मानित किया गया है । 

 

सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान

निःस्वार्थ योगदान करने वाले संस्था व स्वयंसेवक हुए सम्मानित 

MLA साधना सिंह ने किया सबका सम्मान 
 

चंदौली जिले में नीति आयोग भारत सरकार और ज़िला प्रशासन चंदौली व पीरामल फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान विगत माह जून से अगस्त'2021 तक कारोना से बचाव व टीकाकरण जागरूकता हेतु चलाया गया था। जिसे देखते हुए संस्था व स्वयंसेवको को विधायिका साधना सिंह द्वारा सम्मानित किया गया है । 


इस अभियान के तहत सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर स्वयं सेवकों के सहयोग से कोविड-19 महामारी में जिला नागरिकों को केयर सपोर्ट प्रदान किया गया। जिसमे स्वयंसेवक ने फ़ोन कॉल से व व्यक्तिगत रूप से टीकाकरण हेतु जागरूक किया था। नागरिकों के इमोशनल व मेंटल वेलबिंग को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ स्वयंसेवको ने 8500 से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक किया। 

MLA Sadhna Singh honored


इस कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से चलाने हेतु ज़िले के प्रत्येक ब्लॉक से NGO के साथ रूपरेखा तय की गयी थी। कॅरोना के समय मे वरिष्ठ नागरिको को भी इस अभियान के तहत मानसिक तनाव से कम रहने व मानोबल बनाये रखने का प्रयास किया गया। कुल 9 सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया था, जिसमें सेवा न्यास-कालिदास त्रिपाठी, जन सहयोग संस्थान -अजित कुमार सोनी, सेवन डेज फाउंडेशन-कोमल गुप्ता ,वी वन्डर फाउंडेशन-गोपाल, जनकल्याण समिति-अशोक त्रिपाठी,महिला मंगल दल-पूनम यादव, आदर्श जन सेवा-के. सी श्रीवास्तव, ह्यूमन वेलफेयर-जगमोहन जी, पहल संस्था-दानिश जी और इन संस्थाओं के 100 से अधिक स्वयंसेवको ने योगदान दिया था।

MLA Sadhna Singh honored


7 डेज फाउंडेशन के सहयोग से इस समारोह को नियामता बाद ब्लॉक में आयोजित किया गया। जिसमें पीरामल फॉउंडेशन के सदस्य दिलीप सिंह, मुकेश सिंह और वाराणसी  व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष- शालनी गोस्वामी, अक्षम संस्थान से विजय गुप्ता, आशा की किरण से -मुस्कान साहू, युवा फॉउंडेशन से सिमा चौधरी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*