जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक की गोष्ठी में सरकारी स्कूलों की प्रतिभा, कांवेंट को टक्कर दे रहे बच्चे : विधायक सुशील सिंह

चंदौली जिले के धानापुर कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन
 

ब्लॉक की गोष्ठी

सरकारी स्कूलों की प्रतिभा

कांवेंट को टक्कर दे रहे बच्चे 

विधायक सुशील सिंह
 

चंदौली जिले के धानापुर कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन करके सरकारी स्कूलों की शिक्षा के स्तर पर चर्चा की गयी। इस दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभा को भी सराहने का कार्य किया गया। 

गोष्ठी के दौरान विकासखंड के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रबंध समिति अध्यक्ष, सचिव व समस्त ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग करते हुए सरकार के प्रयास व काम की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में सुधारों को उपयोगी बताया। वक्ताओं ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी परचम लहराने में किसी से पीछे नहीं हैं। 

MLA Sushil Singh Block Level Gosthi

इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। शासन स्तर से प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन में कोई कमी नहीं की जा रही है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी कांवेंट स्कूलों के बच्चों की तरह परचम लहरा रहे हैं जिसमें धानापुर ब्लॉक अग्रणी है। परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है।

इसके पहले मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय कुमार सिंह और बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

MLA Sushil Singh Block Level Gosthi

इस मौके पर प्रधान राजेश सिंह, रामजी कुशवाहा, डॉ. जेपी गुप्ता, सीडीपीओ विरूमणि, इम्तियाज खान, विजय बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, बृजेश सिंह, निशांत सिंह ठाकुर, घनश्याम सिंह, शमशेर बहादुर रहे। संचालन डा. ईश्वरचंद्र त्रिपाठी व विद्याधर मिश्रा ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*