हार्ट अटैक से मृत दलित के 3 अनाथ बच्चों का MLA सुशील सिंह ने थामा हाथ, हर तरह की मदद का भरोसा
चंदौली जिले के धराव गांव निवासी मतलब राम की बुधवार को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह गरीबी के अंतिम पायदान पर खड़े थे। किंतु अपने तीन नाबालिग बेटे बेटियों की परवरिश में दिन रात जुटे रहते थे। उनके निधन के बाद 13 वर्षीय पुत्री राज नंदिनी, छह वर्षीय पुत्र अजीत कुमार और 4 वर्षीय पुत्री अंशू के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक जीर्ण शीर्ण कमरा में रह रहे परिवार के पास पिता की मौत के बाद अंत्येष्टि के लिए लकड़ी और कफन तक के पैसे नहीं थे।
आप को बता दें कि गांव के लोगों ने चंदा एकत्र कर किसी तरह उनका अंतिम संस्कार कराया। किंतु मृत्युपरांत होने वाले हिंदू संस्कारो को पूर्ण कराने का इन अनाथ बच्चों के पास कोई सामर्थ्य नहीं रह गया है। उनके समक्ष दो वक्त की रोटी तक का संकट खड़ा हो गया है। मां की मौत के बाद से बड़ी बेटी राज नंदिनी की पढ़ाई भी छूट गई। अब तो दोनो छोटे भाई बहन को भी स्कूल भेजने का सामर्थ्य नहीं रह गया है।
विधायक सुशील सिंह को जब इसकी जानकारी मिली तो ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खंड विकास अधिकारी के साथ उन बच्चो के यहाँ जा पहुँचे इन बच्चो के लिए आवास, शिक्षा, राशन और जीविका चलाने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी मदद की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*