धानापुर के शहीद स्मारक पर मनाया गया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन, केक काटकर बांटा गया कंबल
मनाया गया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
केक काटकर बांटा गया कंबल
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा के धानापुर इलाके में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह W ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने गरीबों को कंबल भी वितरित किया।
बताया जा रहा है कि मौके पर शहीद स्मारक पर पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने केक काटकर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लंबी उम्र की कामना की और मौके पर मौजूद समर्थकों में केक का वितरण कराया।
इसके साथ ही मौके पर मौजूद विधवाओं व विकलांगों के साथ अत्यंत गरीबों को कंबल वितरित किया गया।
इस मौके पर कहा गया कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के पूर्व रक्षामंत्री गरीबों, किसानों और मजलूमों के मसीहा धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन मनाकर उनकी राजनीतिक सेवाओं को याद करने का दिन है। इस अवसर पर भारत के राजनीति में उनके अमूल्य योगदान के प्रति हम अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*