पढ़िए जिलाधिकारी का यह लेटर, कोरोना फैला तो जानिए किसके खिलाफ होगी कार्रवाई
पढ़िए जिलाधिकारी का यह लेटर
कोरोना फैला तो होगी कार्रवाई
पूरे देश की तरह कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत चंदौली जिले में विशेष सतर्कता बरतने का फरमान जारी कर दिया गया है। प्रदेश के शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन जुट गया है। इसके तहत जिले के प्रत्येक रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर यात्रियों की कोरोना की जांच होगी। वहीं शारीरिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर समेत कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए बाकायदा पत्र जारी करके अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिले के एडीएम और एएसपी की संयुक्त टीम को आने वाले यात्रियों के संबंध में कोविड की सैम्पलिंग एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट दो दिन में शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी समय-समय पर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त मेडिकल टीम व कोविड सैंपलिंग की व्यवस्था करायी जाए।
जिलाधिकारी ने इसके अलावा प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बस स्टैंडों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करायी जाए। कोविड टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को तुरंत प्रोटोकाल के तहत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग एवं हाथों को सैनेटाइजर आदि का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएं।
जिलाधिकारी ने जारी पत्र में कहा है कि यदि जनपद के किसी स्थान पर बाहर से आने वाले यात्रियों के कारण संक्रमण फैलता है तो उस क्षेत्र के संबंधित प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*