जनप्रतिनिधियों व अफसरों को आईना दिखा रहे सामाजिक संस्था के लोग, खुद पाट रहे सड़क
चंदौली जिले में चंधासी कोयला मंडी को एरिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी के रूप में भाषणों में गिनाया जाता है। यहां से गुजरने वाली पुरानी जीटी रोड पर कई गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिसमें फंस कर आए दिन राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार देर रात के अंधेरे में राहगीर काल के गाल में समा जाते रहे हैं। कई लोग घायल होकर चुपचाप घर चले जाते हैं, जिनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं होती है।
बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीनों से हुए गड्ढों से चंधासी मंडी के व्यापारी सहित कई समाजसेवी संस्थाएं भी इसके लिए जनप्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन से गुहार लगाती रही, जबकि इन्हीं मार्ग से स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद केंद्रीय मंत्री तक आवागमन करते हैं। कितने लोगों को जान चली गई, जिसकी गणना भी नहीं की गई है।
ऐसी हालत को देखकर श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ने अपनी संस्था के सम्मानित सदस्यों से राय मशविरा लेकर रविवार की सुबह ही मजदूर और मुंशी लगाकर भट्ठा से तीन ट्राली ईट का टुकड़ा मंगवा कर उसे पटवाने का काम करते हुए बहानेबाज जनप्रतिनिधियों व गैर जिम्मेदार अफसरों को जवाब देने का काम किया है।
संस्था की इस छोटी सी पहल की कोयला व्यापारी सहित आवागमन करने वाले राहगीर भी प्रशंसा कर रहे हैं। भले ही यह कार्य छोटा है पर थोड़ी राहत देने वाला जरूर है।
इस संबंध में स्थानीय कोयला व्यापारियों का कहना है कि कितने दिनों से जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा रही थी, गाहे-बगाहे वही जनप्रतिनिधि संस्था के लोगो से मदद भी लेते हैं और संस्था उनके लिए समर्पित भी रहती है। मगर अफसोस की बात है की उनकी एक भी बात सुनी नहीं जा रही। जनप्रतिनिधि आनाकानी करते रहे तो संस्था उस पर विचार करके उस कार्य को खुद करने का प्रयास कर रही है।
संस्था के सुभाष तुलसियान और संस्थापक सतीश जिंदल जी ने अपने कर्मचारियों को लगाकर रविवार की सुबह ही गड्ढे को पटवाकर नेक पहल कर दी। यह नेक कार्य संस्था को और ऊंचाइयों को पहुंचाने का काम किया, जिसकी पूरी संस्था स्वागत करती है।
चंदासी कोयला मंडी के अध्यक्ष धर्मराज यादव, विक्रम चौधरी, गुड्डू, नियाज खान, चंद्रमा राम कुशवाहा, संजीव सिंह, देश दीपक मित्तल, मोहन बागड़िया, सचिन जैन, अशोक कनोडिया, अरुण अग्रवाल, नारायण सिंह यादव, पप्पू खान, राकेश मौर्या, अखिल पोद्दार सहित दर्जनों लोगों ने श्री सेवा सामाजिक संस्था के इस नेक कार्य करने पर संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे दुर्घटनाएं कम होगी लोग अपनी जान बचा सकेंगे।
लोगों को कहना है कि जनता को सपने दिखाने के लिए शासन द्वारा कोयला मंडी में सिक्स लेन की सड़क का महीनों पहले वायदा किया जा चुका है, मगर अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*