जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब जेल भी जा सकते हैं बेवजह स्कूलों, कालेजों और कोचिंग संस्थानों के आसपास घूमने वाले लड़के

पुलिस ने ऑपरेशन मजनू अभियान चलाने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है। इस दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ स्कूल और कालेजों के इर्द-गिर्द घूमने वाले मनचलों की अब खैर नहीं है।
 

जिले में चलने लगा है ऑपरेशन मजनू

मनचलों और कॉलेजों व कोचिंग की चक्कर काटने वालों की खैर नहीं  

जेल जा सकते हैं बेवजह स्कूलों, कालेजों के आसपास घूमने वाले लड़के

चंदौली जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मजनू अभियान चलाने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है। इस दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ स्कूल और कालेजों के इर्द-गिर्द घूमने वाले मनचलों की अब खैर नहीं है।

 बताया जा रहा है कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के सिपाही इसके लिए सादी वर्दी में भी घूम रहे हैं और कॉलेजों के आसपास बेवजह घूमने वाले नव युवकों से पूछताछ करके उन को चेतावनी देने का भी कार्य कर रहे हैं।

 जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र में ऐसे लगभग एक दर्जन युवकों से पूछताछ की गई और उनको हिदायत देकर छोड़ा गया। इस बारे में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बेवजह स्कूलों, कालेजों और कोचिंग संस्थानों के आसपास घूमने वाले लड़कों और बाइक सवारों को चेतावनी देने का कार्य किया जा रहा है। अगर वह अपनी आदत से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

 पुलिस का कहना है कि इस तरह का अभियान जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है और सभी को इस बात की चेतावनी दी जा रही है कि वह बेवजह ऐसे संस्थानों पर भीड़ न बढ़ाएं, जहां पर छात्राएं आती जाती हैं। अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भी भेजा जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*