जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केसरवानी वैश्य समाज की राजनैतिक भागीदारी के लिए 20 दिसंबर को हो सम्मेलन, जुटेंगे कई दिग्गज

चंदौली जिले में केसरवानी वैश्य समाज की राजनैतिक भागीदारी के लिए आगामी 20 दिसंबर दिन सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में स्वजातीय बंधुओं के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
 

केसरवानी वैश्य समाज की राजनैतिक भागीदारी

20 दिसंबर को हो सम्मेलन

जुटेंगे कई दिग्गज नेता 
 

चंदौली जिले में केसरवानी वैश्य समाज की राजनैतिक भागीदारी के लिए आगामी 20 दिसंबर दिन सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में स्वजातीय बंधुओं के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें केसरवानी जाति के लोगों की राजनैतिक भागीदारी के संदर्भ में चर्चा की जाएगी।


यह जानकारी देते हुए केसरवानी वैश्य सभा के चन्दौली जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने बताया कि सम्मेलन में वैश्य समुदाय के लोगों को एकजुटता पर चर्चा के साथ ही केसरवानी जाति एवं उप जाति के लोगों को राजनैतिक भागीदारी में हिस्सा दिलाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि वैसे समुदाय के लोगों का प्रदेश के कई जिलों में बराबर उत्पीड़न सुनने को मिलता रहता है इसका कारण वैश्य समुदाय अलग-अलग हिस्सों में बटा हुआ है। जिस दिन वैश्य समुदाय का हर एक घटक एकजुट हो जाएगा उस दिन उत्पीड़न पूरी तरह से बंद हो जाएगा तथा राजनैतिक भागीदारी भी अन्य जातियों की तरह मिलने लगेगा।


 जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने कहा कि समय आ गया है क्योंकि विधानसभा का चुनाव निकट आता जा रहा है ऐसी परिस्थिति में वैश्य समुदाय के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग कहीं से किसी भी दल में चुनाव लड़े सभी लोग खुलकर उनका समर्थन करें और अधिक से अधिक मत दिलाकर विजई बनाने का काम करें चाहे वह किसी दल से क्यों न हो।


 जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में अभी तक शासन द्वारा प्रदेश में केसरवानी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल न किए जाने पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं 20 दिसंबर के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिले के स्वजातीय बंधुओं से जनसंपर्क कर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी गण शामिल होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*