छोटे थे तो चंद्रकांता सीरियल देखा, आज मैं मुख्य अतिथि के रूप में नौगढ़ में खड़ा हूं...PP मीना
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पूर्वांचल फाउंडेशन के कार्यक्रम में आए जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि जब छोटे थे तो चंद्रकांता सीरियल देखता था, कहानियों में नौगढ़ को सुना था, आज मैं यहां हूं। ये है जिंदगी है.. पढ़ते- भागते यहां आ गया।
विकास खंड नौगढ़ के सभागार में आयोजित पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के पांचवी वर्षगांठ पर प्रशासन एवं ग्रामीण विकास में समन्वय विषय पर आयोजित संगोष्ठी के शुभारंभ के दौरान मुख्य वक्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा (आइएएस) मुख्य अतिथि ने जहां गोष्ठी के दौरान वनवासी गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षक सामग्री वितरण किया, वहीं अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले कर्मवीरो को भी सम्मानित किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहां की यह कहना बड़ा आसान है, आइए देश बदल दिया जाए और घर जाकर चादर ओढ़ कर सो गए।
अपने बेबाक शैली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा (आइएएस) ने कहा कि मुझे कहने में तनिक संकोच नहीं है कि जनता का काम नहीं हो रहा है। बड़ी-बड़ी योजनाएं बना देना और अखबार में फोटो छपवा देने से गरीबों का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जनता कस्टमर (ग्राहक) है। वह मेरे दरवाजे पर सेवा खरीदने आया है और मुझे इसकी सैलरी मिलती है तो अधिकारियों को अच्छी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने निकम्मे अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि इंटरव्यू में देश की सेवा करना चाहते हैं और नौकरी पाने पर कौन सी सेवा कर रहे हैं भगवान जाने।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि जागरुकता व अपने अधिकार के प्रयोग से ही आयेगा समाज में बदलाव, अगर घर का एक सदस्य शिक्षित होता है तो उसकी तीन पीढ़िया शिक्षित होती है। विशिष्ठ अतिथि नौगढ़ एसडीएम डा. अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। यूपी बडौदा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि नौगढ़ क्षेत्र में बैंक यहां के लोगों के लिए अनेक योजनाएं चला रहा हैं। विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे ने कहा कि युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बहुत जरुरी है।
अपने क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने के लिए चकिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश पटेल, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभान मौर्य, समाजसेवी व पत्रकार अशोक जायसवाल, यूपी बडौदा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक चकिया वकार, ग्राम प्रधान जशवंत सिंह यादव, ग्राम प्रधान नीलम ओहरी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय प्रकाश उर्फ शेरु यादव, जिलाजीत सिंह, रमाशंकर यादव, एडीओआईएसबी गुरुशरण श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य चंदलाल यादव, मीनू पाठक, शिक्षक राजेश पटेल, प्रबंधक प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष शीतला केशरी, अमरदीप, मनोज राय, लव कुमार, भाजपा युवा नेता लकी जायसवाल उपस्थित रहें। अध्यक्षता राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक चंद्रभान मौर्य व संचालन संतोष यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*