जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जाम लगाने वाले वाहनों को चेतावनी व 13 प्रेशर हॉर्न वालों का चालान

यातायात निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि अवैध वाहन स्टैंड पर जांच कर हिदायत दिया गया। आगे भी यह अभियान चलता रहेगा। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

मुगलसराय-अलीनगर व पड़ाव इलाके में जाम की समस्या

वाहन के कागजातों की जांच की और बस व अन्य वाहनों की जांच 

जांच के दौरान प्रेशर हॉर्न लगाने पर 13 वाहनों का चालान


चंदौली जिले के मुगलसराय-अलीनगर व पड़ाव इलाके में जाम की समस्या आम रहती है। मुगलसराय के गोधना मोड़ के समीप अवैध तरीके से संचालित वाहन स्टैंड पर रविवार को पहुंचे नवागत यातायात निरीक्षक श्यामजी यादव ने वाहन के कागजातों की जांच की और बस व अन्य वाहनों के संचालकों को हिदायत देते हुए यातायात नियमों का पालन करने व जाम न लगने देने की बात समझायी। इसके अलावा जांच के दौरान प्रेशर हॉर्न लगाने पर 13 वाहनों का चालान किया।

चंदौली जिले के यातायात प्रभारी के द्वारा अचानक चलाए गए जांच अभियान से वाहन संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गयी। इस दौरान वाराणसी-बिहार जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर गोधना मोड़ के समीप लगातार अवैध वाहन स्टैंड की शिकायत मिलने पर यातायात निरीक्षण रविवार को अपने हमराहियों के साथ जा धमके और वहां खड़ी बसें, क्रुजर, आटो आदि वाहनों के कागजातों की जांच की और बस संचालकों को हिदायत दी कि अब यहां कोई भी वाहन नहीं खड़ा करेगा। 

इस मौके पर यातायात निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि अवैध वाहन स्टैंड पर जांच कर हिदायत दिया गया। आगे भी यह अभियान चलता रहेगा। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस मौके पर कांस्टेबल सौरभ ओमप्रकाश, ज्ञानचंद, राजनारायण, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*