जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा नेता दशरथ चंद्र सोनकर का जनसंपर्क अभियान जारी, सपा की नीतियों से लोगों को करा रहे अवगत

चंदौली जिले के चकिया में विधानसभा चुनाव तिथियां जैसे जैसे नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों का जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ता जा रहा है।
 

सपा नेता दशरथ चंद्र सोनकर का जनसंपर्क अभियान जारी

सपा की नीतियों से लोगों को करा रहे अवगत
 

चंदौली जिले के चकिया में विधानसभा चुनाव तिथियां जैसे जैसे नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों का जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य दशरथ चंद्र सोनकर ने बरांव, कलानी, इलिया, बड़ौरा, सेमरा, सिंगरौल, शहाबगंज आदि गांवों में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। तथा 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाये जाने का लोगों से अपील किया। 


दशरथ चंद्र सोनकर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार बनाने पर लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, युवाओं को रोजगार, 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी सहित पार्टी द्वारा जारी मेनिफेस्टो को घर-घर जाकर लोगों को समझाया एवं पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। 

Public relations campaign


उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो बिजली के बकाया बिल तथा किसानों के सभी कर्जा माफ हो जाएंगे, महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया जाएगा। दवाई,पढ़ाई रोजी-रोटी की समुचित व्यवस्था की जाएगी तथा अबकी बार चुनाव में भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाकर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का भी उन्होंने लोगों से अपील किया। 


 इस अवसर पर श्रीकांत कुशवाहा, मिथिलेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*