प्रारम्भिक ग्रामीण उधमिता की दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न, गोष्ठी कर कार्यकर्ताओ को दी गयी बधाई
प्रारम्भिक ग्रामीण उधमिता की दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गोष्ठी कर कार्यकर्ताओ को दी गयी बधाई
चंदौली जिले के धानापुर बी आर सी कार्यालय पर प्रारम्भिक उधमिता की ओर से आवासीय प्रशिक्षण का दस दिवसीय आयोजन चन्दौली स्थित एक लान में किया गया था। प्रशिक्षण सम्पन्न होने के उपरान्त धानापुर बी आर सी कार्यालय पर सफलता पूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न होने की खुशी में एक गोष्ठी का आयोजन प्रारम्भिक ग्रामीण उधमिता के कर्मचारियों द्वारा किया गया ।
गोष्ठी के माध्यम से समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वंम रोजगार परख और स्वालम्बी बनाने के उद्देश्य से ब्लाक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया ।
गोष्ठी में बताया गया कि सरकार का उद्देश्य है कि गांवो से जुड़ी गरीब कमजोर महिलाएं अपनी व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए स्वंम आत्मनिर्भर बनकर समाज से जुड़ी रहे। सरकार द्वारा ब्लाक के गांवो की सैकड़ो महिलाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए ऋण दिया गया । जिससे गरीबी का रोना किसी के सामने रोना न पड़े।
इस दौरान ईडीआई के मैनेजर अपूर्व सिंह ने कहा उधमिता के क्षेत्र में उतरकर हर सदस्य अपनी प्रतिभा को दिखाए ।
इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के जिला मिशन प्रबन्धक शशिकांत सिंह, ब्लाक मिशन प्रबन्धक धानापुर अरविंद यादव, यंग प्रोफेशनल नावेद खा सहित समूह की महिलाए व पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*