जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रदेश की जनता प्रचंड बहुमत समाजवादी बनाने जा रही है : चंद्रभानु यादव

चंदौली स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया भवन स्थित जिला समाजवादी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा की इकाई की बैठक मजदूर सभा जिला अध्यक्ष चंद्रभानु यादव जी की अध्यक्षता में किया गया। 

 
समाजवादी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा की बैठक

चंदौली स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया भवन स्थित जिला समाजवादी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा की इकाई की बैठक मजदूर सभा जिला अध्यक्ष चंद्रभानु यादव जी की अध्यक्षता में किया गया। 

Samajwadi Mazdoor Sabha meeting


इस दौरान सैयदराजा विधानसभा इकाई के पदाधिकारियों को विधानसभा अध्यक्ष श्री पंकज यादव(मुलायम) की उपस्थिति में  मजदूर सभा जिला अध्यक्ष चंद्रभानु यादव ने वितरण किया।  बैठक को बोलते हुए चंद्रभानु यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के नाम पर सिर्फ 5 साल झूठ बोलने का कार्य किया। 

Samajwadi Mazdoor Sabha meeting


उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की जनता को जिल्लत व किल्लत झेलने को मजबूर है प्रदेश के नौजवान रोजगार के लिए पढ़ लिख कर परेशान है रोजगार के नाम पर उन्हें सिर्फ लाठियां ही मिली है तथा किसानों की आय दोगुनी करने के बजाए उनको कुचलकर मारने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की जनता बढ़ती बेलगाम महंगाई से परेशान व त्रस्त है तथा इस अनुपयोगी सरकार को हटाकर अब अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उपयोगी समाजवादी सरकार बनाने का फैसला कर चुकी है ।

Samajwadi Mazdoor Sabha meeting


वही जिला महासचिव आशू यादव ने कहा कि इस सरकार में मजदूरों का रोजगार छीन गया है। उनके सामने परिवार का जीवन व्यर्थ  करना मुश्किल हो गया है तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है । अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। 

Samajwadi Mazdoor Sabha meeting

इस अवसर पर महासचिव संतोष यादव, सचिव टुनटुन यादव, सचिव विपिन यादव (पहलवान), सचिव साकिर अली, सचिव सोनल यादव, सचिव राजकुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सिंह राय, कोषाध्यक्ष प्रमोद राजभर, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, सतीश यादव, कार्यकारी सदस्य सोनू यादव, विशाल यादव, रवि यादव, प्रमोद राजभर इनके अलावा बैठक में उपस्थित अरविंद यादव, दिलीप पासवान, श्याम यादव, मुकेश गौड़ अमरनाथ यादव, राजेश यादव,रतन यादव आदि लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*