जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा निकाल रही बेरोजगार-मजदूर-किसान समाजवाद यात्रा, बूथ की मजबूती पर दे रही जोर

 


चंदौली जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की ओर से निकाली गई बेरोजगार, मजदूर, किसान समाजवाद यात्रा बुधवार को सदर ब्लाक के सोहदवार गांव पहुंची। वहां सपा कार्यकर्ताओं ने युवजन सभा के प्रदेश सचिव सुदामा यादव के नेतृत्व में यात्रा का जोरदार स्वागत किया।


इस दौरान लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव गांव जाकर बूथ स्तर तक वर्तमान सरकार की नाकामियों और सपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अखिलेश यादव जो विकास कार्य कराए हैं जनता को उनकी याद दिलाने का काम कर रहे हैं तथा साथ साथ ही बूथ को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। 


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर जी, युवजन सभा के प्रदेश सचिव सुदामा यादव उर्फ पप्पू, तमाम सपा एवं समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*