जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जफरपुर के पास रेलवे फ्लाईओवर बनाने की मांग, सपा नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

चंदौली जिले में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जफरपुर गांव के पास रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।    

samajwadi party gyapan

  सपा नेताओं का कहना था कि जफरपुर और उसके आसपास के गांव में आने जाने के लिए रेलवे के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण करना आवश्यक है। इससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी। इसलिए जिला प्रशासन को इसके लिए पहल करनी चाहिए। जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान सपा नेताओं ने गांव के लोगों की समस्याओं को उनके सामने रखा और इससे संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी से मांग की कि वह रेलवे फ्लाईओवर निर्माण के लिए अपने स्तर से पहल करें।  

samajwadi party gyapan

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले नेताओं में सकलडीहा से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू तथा सुदामा यादव, चंद्रशेखर यादव और गंगा यादव मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*