सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई संपन्न, आगामी चुनाव को लेकर चर्चा
सपा पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा
चंदौली जिले के चकिया नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सोमवार की दोपहर सपा के विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और कई विभिन्न बिंदुओं पर चुनावी तैयारियों का खाका तैयार किया गया।
इस बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने को लेकर की गयी बैठक में हर बूथ पर बूथ प्रभारियों द्वारा छूटे हुए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिससे कि पार्टी को और मजबूती मिल सके।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने कहा कि इस बार आने वाले 2022 के चुनाव में वर्तमान की निकम्मी भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस सरकार में महंगाई चरम पर हो चुकी है। डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है।किसानों का अनाज का मनमाना दाम लगाया जा रहा है किसानों के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, मनोज यादव, सपा नेता अश्वनी सोनकर,अमरदेव गौड़ उर्फ पिंटू बाबा, राजप्रिया इंदु, विधानसभा महासचिव सूबेदार कुशवाहा, तनवीर खान, विजय सोनकर, संतोष यादव, अमित पांडेय, उस्मान गनी बबलू, बलवंत गौड़, सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*