जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

..और जब बिना बताए अचानक कोतवाली व पुलिस चौकी पर आ धमके साहब

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कानून व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए लगातार दिन-रात पुलिस अधिकारियों को एक्टिव रखने की कोशिश करते हैं और इसके लिए भ्रमण करने व औचक निरीक्षण करने का काम भी करते हैं।
 

सकलडीहा थाने एवं नई बाजार चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को दिया सीधा-सीधा निर्देश

भीड़भाड़ वाली जगहों पर खास निगरानी

चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कानून व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए लगातार दिन-रात पुलिस अधिकारियों को एक्टिव रखने की कोशिश करते हैं और इसके लिए भ्रमण करने व औचक निरीक्षण करने का काम भी करते हैं। कप्तान साहब औचक निरीक्षण कर थाने एवं चौकी के कामकाज की गुणवत्ता को परख रहे हैं।

SP Chandauli Amit Kumar Inspection
कोतवाली व पुलिस चौकी का निरीक्षण करते एसपी अमित कुमार

आपको बता दें कि बीती रात सकलडीहा थाने एवं नई बाजार चौकी का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया तो वहां पर मौजूद पुलिस के लोग सकते में आ गए। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्थ डेस्क, पत्रावलियों के रखरखाव, मुकदमों में कार्यवाही करने, खाने-पीने के मेस तथा बैरक का बारीकी से निरीक्षण किया।

SP Chandauli Amit Kumar Inspection
कोतवाली व पुलिस चौकी का निरीक्षण करते एसपी अमित कुमार

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को सीधा-सीधा निर्देश दिया कि त्यौहार का सीजन चल रहा है और उसमें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार चक्रमण करें, ताकि अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके। साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर खास निगरानी रखने की बात बतायी।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, चौकी इंचार्ज नई बाजार हरिकेश सहित कोतवाली व चौकी के कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*