आलू मिल चौराहे स्थित मलिन बस्ती के गरीबों को कप्तान साहब ने दिया दिवाली का तोहफा
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा प्रकाश पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर थाना अलीनगर अन्तर्गत आलू मिल चौराहे स्थित मलिन बस्ती पहुंचकर वहां निवास करने वाले महिलाओं/पुरूषों व बच्चों को फल, उपहार, मिठाइयां/चॉकलेट, फुलझडियां, दिये, मोमबत्तियों आदि का वितरण कर उनके साथ समय व्यतीत किया गया।
बताया जा रहा है कि मौके मौजूद गरीबों के बच्चे व बड़े पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रसन्न दिखायी दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर सभी जनपदवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को मिल जुल कर भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए मनाने की अपील की है।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर तथा स्वयंसेवी संस्थान के लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*