स्मृति दिवस के रूप में चंदौली में इन नेताओं ने जलाए दीपक
मनोज सिंह डब्लू ने भी लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर जीप से कुचलने की घटना को लेकर स्मृति दिवस मनाया और दीप जलाकर मृत किसानों को याद कर श्रद्धांजलि देने का काम किया।
लखीमपुर खीरी में हुई थी किसानों कि मौत
सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देने का किया कार्य
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर जीप से कुचलने की घटना को लेकर स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर इनको श्रद्धांजलि देने के लिए अपने घरों में दीप प्रज्वलित करने का काम किया गया।
सैयदराजा स्थित अपने आवास पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने भी लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर जीप से कुचलने की घटना को लेकर स्मृति दिवस मनाया और दीप जलाकर मृत किसानों को याद कर श्रद्धांजलि देने का काम किया।
इस मौके पर युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसानों को जीप से कुचलकर मारा जा रहा है। इसको लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग स्मृति दिवस मनाने का काम कर रहे हैं। इनके नाम दीप प्रज्वलित कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम कर रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व सभासद राजाराम सोनकर, पूर्व प्रधान रामविलास यादव, ग्राम प्रधान निरंजन यादव, राजेश यादव, मनीष मिश्रा, नीरज पटेल, आदित्य चौधरी, प्रदीप यादव, धीरज प्रधान, संदीप यादव, नवीन, प्रशांत पांडेय, राहुल सिंह, रजत वर्मा आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*