बीएसए सत्येंद्र सिंह से मिले शिक्षक, गिनायी अपनी सात प्रमुख समस्याएं
बीएसए सत्येंद्र सिंह से शिक्षकों ने की मुलाकात
समस्याओं को रखा उनके सामने
चंदौली जिले के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री मनोज कुमार पांडेय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव की अगुवाई में गुरुवार को बीएसए सत्येंद्र सिंह से मुलाकात करके अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा और उन पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग की।
कहा जा रहा है कि इस दौरान शिक्षकों ने बीएसए को अपनी कई समस्याओं को एक एक करके अवगत कराया और कहा कि शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभावी पहल की जानी चाहिए, तभी वह अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की लंबित सात सूत्रीय मांग-पत्र को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों के जन प्रतिनिधियों सांसद एवं विधायक को 22 से 27 अक्टूबर तक ज्ञापन देना सुनिश्चित किया गया है। जनपद में छठ पूजा पर अधिकांश अध्यापकों, अध्यापिकाओं व बच्चों के अभिभावकों द्वारा मनाया जाता है, जिसे देखते हुए दो दिन का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही जनपद के अंदर शिक्षकों का समायोजन व स्थानान्तरण करने की भी मांग की है जिससे शिक्षकों को सहूलियत होगी। जनपद के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर पदोन्नति देने की पुरानी मांग पर भी जोर दिया गया।
इसके अलावा जिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशक का बाधित वेतन व मानदेय बहाल करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी से पहल करने की बात कही गयी। सभी बातों को सुनकर बीएसए ने अपने स्तर से उचित पहल करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर विनोद कुमार यादव, मदन कुमार तिवारी, राकेश पांडेय, दीनदयाल सिंह यादव, रामअवध, अच्युतानन्द त्रिपाठी, विक्रांत चौहान आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*