जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत सहायकों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री आपरेटरों का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण में शुक्रवार को जौनपुर के पांचवें बैच के रामपुर, रामनगर, मुफ्तीगंज व मुंगराबादशाहपुर के पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण समाप्त हो गया।
 

पंचायत सहायकों को मिला प्रमाण पत्र

 प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

चंदौली जिले के नियामताबाद में जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री आपरेटरों का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण में शुक्रवार को जौनपुर के पांचवें बैच के रामपुर, रामनगर, मुफ्तीगंज व मुंगराबादशाहपुर के पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। अंतिम दिन 219 के सापेक्ष 197 पंचायत सहायकों ने प्रतिभाग किया।


इस दौरान उप निदेशक पंचायत एके सिंह ने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ बनाने व ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं सहज व त्वरित गति से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कहा कि सभी पंचायत सहायक अपने ग्राम सचिवालय के सुंदरीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। क्योंकि ग्राम सचिवालय ही ग्राम स्तरीय विकास भवन के रूप में संचालित किए जाने हैं। इसके अलावा पंचायत के ग्राम पंचायत डिवेलपमेंट प्लान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित कई योजनाओं की जानकारी दी गई। 

इस मौके पर वरिष्ठ फैकल्टी सुनील सिंह, सुल्तान मेंहदी, अजय सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, डॉ दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*