जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब किसानों को नहीं मिलेंगी कृषि-मौसम परामर्श बुलेटिन, कुलपति ने बंद करवा दी सेवा

इस परियोजना के माध्यम से जनपद में सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को कृषि मौसम परामर्श बुलेटिन प्रसारित किया जाता रहा था
 

 किसानों को नहीं मिलेंगी कृषि-मौसम परामर्श बुलेटिन

कुलपति ने बंद करवा दी सेवा

भारत मौसम विज्ञान विभाग एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र चन्दौली के माध्यम से संचालित भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ग्रामीण कृषि मौसम सेवा जो कि जिला कृषि मौसम इकाई के अन्तर्गत संचालित होती थी।

इस परियोजना को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्राधौगिकी विश्विद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र चन्दौली में वर्ष 2019 से किसान हित मे संचालित किया जा रहा था, इस परियोजना से जनपद के हजारों किसान प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष, प्रेस, मीडिया, सोसल मीडिया के माध्यम से लाभान्वित होते थे।

latter

इस परियोजना के माध्यम से जनपद में सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को कृषि मौसम परामर्श बुलेटिन प्रसारित किया जाता रहा था। इस परियोजना को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्राधौगिकी विश्विद्यालय के माननीय कुलपति आदरणीय डॉ बिजेन्द्र सिंह की तुगलकी फरमान से 25 नवम्बर 2021 से बंद करने का आदेश जारी किया गया जिससे पूर्वांचल के सात जनपदों के किसानों को इस परियोजना से मिलने वाली लाभ से वंचित कर दिया।

ज्ञात हो कि आगामी वितीय वर्ष में सात अन्य जनपदों में भी इस परियोजना का शुभारंभ होने वाला था, परन्तु माननीय कुलपति जी के व्यक्तिगत कारणों से अब किसान वंचित रहेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*