जनता पूछ रही है : कौन है जो PWD से बनवा देगा सकलडीहा-चहनिया-सैदपुरघाट वाली सड़क..!
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का दंश आवागमन करने वाले लोग भुगत रहे हैं। वही लोगों के परेशनियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सड़क मरम्मत कराने में जुटी है। ताकि लोगों की फजीहत कम किया जा सकें। पर लोक निर्माण विभाग के अफसर इस सड़क की मरम्मत को प्राथमिकता से नहीं ले रहे हैं। क्या जिले में कोई ऐसे अफसर या राजनेता हैं, जिसकी बात लोक निर्माण विभाग सुनेगा या मानेगा।
सकलडीहा चहनियां मार्ग पर आये दिन सड़क धंसने व ट्रकों के फंसने से लम्बे लम्बे जाम लग रहा है। इससे आम जन मानस फजीहत झेल रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मूकदर्शक बना है। अपने इलाके की समस्या को देखते हुए चौकी प्रभारी मारूफपुर प्रशान्त सिंह ने सड़कों में ईंट के टुकड़े डलवाए थे। क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत कराने के लिए जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के पास कोई प्लान नहीं दिख रहा है। हालांकि भारी वाहनों के आवागन से आये दिन सड़क खराब हो जा रही है।
लोगों का कहना है कि ओवरलोड न रोक पाने और सड़क को रिपेयर न करा पाने वाले नक्कारा अफसरों को तत्काल जिले से हटवाना चाहिए, लेकिन जिले का तथाकथित बड़े राजनेता भी आंख पर पट्टी बांधे बैठे हैं। कौन सी सड़क बनना जरूरी है और कहां पर सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है..यह न तो नेताओं को दिख रहा है और न ही अफसरों को। ऐसा लगता है कि सत्ता पक्ष का विधायक न होने से सरकारी अफसर यहां के लोगों की समस्या को नजरंदाज कर रहे हैं या फिर यहां के लोगों को वह अपने जिले का नहीं मान रहे हैं।
लोगों ने कहा कि ऐसी हालत में सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को सड़क पर उतरना चाहिए और सरकारी अफसरों को मजबूर करना चाहिए कि इस सड़क को पहले बनवाए व ओवरलोडिंग रोके। पर वह भी केवल बयानबाजी व पत्रक देने तक सीमित हैं। क्योंकि अब विधायक जी इलाके से ज्यादा मुगलसराय की तरफ रहा करते हैं। भाजपा से चुनाव लड़ने वाले सूर्यमुनि तिवारी भी केवल अपने एजेंडे व कार्यक्रम से मतलब रखते हैं। उनको भी इस सड़क की याद नहीं आती है और न ही वह इसके लिए कुछ करने की सोच रहे हैं।
ऐसा लग रहा है कि अफसर व नेता किसी बड़े आंदोलन या लोगों के गुस्से के भड़कने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसके बाद जाकर आश्वसन का मरहम लगा सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*