नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए जनपद भर में काम करेंगे यूथ आईकॉन
जनपद में यूथ आईकॉन बनाने का फैसला
चंदौली जिले में मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिला अधिकारी संजीव सिंह ने जनपद में यूथ आईकॉन बनाने का फैसला किया है। यह यूथ आईकॉन 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने का कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन के साथ-साथ नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है इसके लिए आने वाले 2 माह तक विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं । इस दौरान मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन के साथ-साथ नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा । इसके लिए यूथ आइकॉन बनाए जाएंगे जो युवाओं के बीच सक्रिय रहकर उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित करेंगे तथा उन्हें एक अच्छे मतदाता के रूप में पुस्तक जाकर मतदान करने के बारे में बताएंगे ।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि मतदान के अधिकार से कोई भी युवा वंचित न रह जाए इसलिए विधानसभा चुनाव के पहले इस अभियान को जोर शोर से चलाया जा रहा है । निर्वाचन आयोग ने अभियान के लिए यूथ आईकॉन तैयार करने का निर्देश दिया था । इसके लिए युवक मंगल दल एनसीसी एनएसएस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनपद में एक्टिव क्लब युवा संगठन से प्रत्येक न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर यूथ आइकन नियुक्त किए जाएंगे।
इस संबंध में युवा कल्याण खेल विवरण के अलावा एनसीसी और एनएसएस जैसे कार्यक्रमों को संचालित करने वाले स्कूलों और कालेजों को अवगत कराया जा चुका है। वह अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे ताकि उन्हें प्रशिक्षित करके यूथ आइकन के रूप में उन्हें जिम्मेदारी दी जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*