जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

103 युवकों को मिला रोजगार, डिजायर कम्पनी ने किया सेलेक्शन

सरकार की मंशा के अनुसार काम किया जा रहा है। हर वर्ष होनहार प्रशिक्षण प्राप्त युवकों का चयन होता रहेगा। इन सभी युवक को एक ट्रेनिंग के बाद पानी टंकी पर कार्य दिया जायेगा।
 

डिजायर कम्पनी में चयन के बाद खुश दिखे युवक

परासी कालेज के नवयुवकों को मिली नौकरी

ट्रेनिंग के बाद गांव-गांव में होगी तैनाती

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के परासी स्थित ग्रामीण विकास प्राइवेट आईटीआई कालेज के तत्वाधान में डिजायर कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश कुमार शर्मा के नेतृत्व कालेज परिसर में कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 103  आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त  युवकों का चयन किया गया है। ये सभी युवक ट्रेनिंग के बाद गांव-गांव में बनायी जा रही पानी टंकियों पर काम करेंगे।       
                
बताया जा रहा है कि  डिजायर कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश कुमार शर्मा ने ग्रामीण विकास प्राइवेट आईटीआई परासी पहुंचकर उपस्थित युवकों का लिखित परीक्षा एवं मौखिक साक्षात्कार लिया। इस परीक्षा में कुल 120 युवक शामिल हुए थे, जिसमें से 103 युवक परीक्षा पास करने में सफल रहे। कुछ युवक नान आईटीआई होने के कारण चयनित नहीं हो पाये।  इन बच्चों को आईटीआई प्रशिक्षण के बाद मौका दिया जायेगा।

 jobs ITI College

 इस दौरान योगेश कुमार शर्मा ने कहा कालेज के प्रशिक्षण प्राप्त युवक बहुत होनहार हैं। सरकार की मंशा के अनुसार काम किया जा रहा है। हर वर्ष होनहार प्रशिक्षण प्राप्त युवकों का चयन होता रहेगा। इन सभी युवक को एक ट्रेनिंग के बाद पानी टंकी पर कार्य दिया जायेगा।

 वही प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि वह डिजायर कम्पनी को धन्यवाद देते हैं, जो इस कालेज से प्रशिक्षण प्राप्त युवकों का चयन करके इनको रोजगार प्रदान कर रहे हैं। सभी युवक को शुभकामनाए भी देकर रवाना किया।
        
 इस दौरान कृष्णा कुमार यादव, विकास यादव, आशीष, धीरज, नीरज, प्रदीप सहित सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*