जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज में पकड़े गए 3 नकलची

जिले के सकलडीहा कस्बे में स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही है। बीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान 3 नकलचियों को उड़ाका दल ने पकड़ते हुए रस्टिकेट कर दिया।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही है। बीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान 3 नकलचियों को उड़ाका दल ने पकड़ते हुए रस्टिकेट कर दिया।

 बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान कुल 229 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 219 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस दौरान 10 परीक्षार्थियों ने व्यक्तिगत व परीक्षा में सख्ती के कारणों से परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों के कैंपस में प्रवेश के दौरान गेट पर ही जांच की जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ साथी परीक्षार्थी नकल के सामान लेकर अंदर चले गए, जिन्हें उड़ाका दल ने शुक्रवार को दबोच लिया।

 कालेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा पूरी सुचिता के साथ कराई जाएगी। ऐसे में नकल करने वाले किसी भी परीक्षार्थी को छोड़ा नहीं जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*