सकलडीहा पीजी कॉलेज में बीएड की परीक्षा, फिर पकड़े गए 3 नकलची
सकलडीहा पीजी कॉलेज में परीक्षा
नकलचियों को पकड़े जाने का सिलसिला जारी
फिर पकड़े गए 3 नकलची
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में एक बार फिर नकलचियों पर गाज गिरी है और परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा गठित उड़कर दल और केंद्राध्यक्षों की टीम में नकल करते हुए 3 छात्रों को पकड़ा है। इसके बाद इन तीनों छात्रों को पूरी परीक्षा के लिए रस्टीकेट कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इसके पहले भी पांच परीक्षार्थी नगर करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद केंद्राध्यक्ष के द्वारा कहा गया था कि किसी भी दशा में परीक्षा में नकल नहीं होने दी जाएगी, जो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जाएंगे, उन्हें तत्काल रस्टीकेट कर दिया जाएगा।
बुधवार की पहली पाली में परीक्षा के दौरान सकलडीहा पीजी कॉलेज में एमए और B.Ed की परीक्षा के दौरान यह कार्यवाही की गई है। परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा महाविद्यालय स्तर पर गठित आंतरिक उड़ाकादल एवं सहायक केंद्राध्यक्ष की टीम के द्वारा लगातार चेकिंग का काम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में सकलडीहा पीजी कॉलेज सहित देवेंद्र नाथ जनता महाविद्यालय, स्वामी शरण महाविद्यालय, लल्लन तिवारी महाविद्यालय, अंब्रोसिया महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें स्नातकोत्तर एवं बीएड की परीक्षा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा करायी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*