जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कन्दवा पुलिस ने अवैध बालू लदी 4 ट्राली ट्रैक्टर को किया सीज, ये हैं गाड़ियों के नंबर

 

चंदौली जिले के कन्दवा पुलिस द्वारा अवैध रूप से बालू लात कर जा रहे चार ट्रैक्टरों व ट्राली को सीज कर दिया गया। पुलिस द्वारा  सभी ट्रैक्टरों के खिलाफ खननविभाग की प्रभारी को कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया है।

बताते चलें कि कन्दवा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षकअमित कुमार   निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज अपराध पर अंकुश लगाने के लिए  कंदवा  प्रभारी निरीक्षक हरिशचंद सरोज द्वारा गठित की गई टीम ने पाई चौराहे पर चेकिंग के दौरान 4 ट्राली ट्रैक्टर अवैध बालू लदी पकड़ा गया ।जिस को अंतर्गतधारा 207एमबी एक्ट के तहत सभी ट्रैक्टरों को खींचकर थाने में खड़ा कर दिया गया है।  तथा उक्त कार्यवाही हेतु खनन विभाग व परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है। 


 इस संबंध में कन्दवा थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से पकड़े गए ट्रैक्टरों में
 वाहन संख्या यूपी 61 AL 3449 ट्रैक्टर ट्राली 
 वाहन संख्या यूपी 61AW 6656 ट्रैक्टर ट्राली 
वाहन संख्या  यूपी 61 AP0 632 ट्रैक्टर ट्राली समेत तथा एक वाहन जिसके चेचिस नंबर वुत 14 40 51 51 789 तथा इंजन संख्या 3813 39 /SUA 0033 4 ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

                                               

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*