ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में 59 युवाओं को मिली नौकरी, अवाजापुर में लगा था रोजगार मेला
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण में आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को विकास खण्ड धानापुर के शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय परिसर चन्दौली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में उप्र कौशल विकास मिशन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आईटीआई के लगभग 106 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला का उद्धाटन सम्मानित ग्रामप्रधान आवाजापुर श्री बुल्लु यादव एवं कार्यदेशक राजकीय आईटीआई रेवसा आनंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उन्होंने रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाला यह छठवां रोजगार मेला है। चयनित सभी अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ज्वाइन करे तथा अपने परिवार के साथ ही साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान करते हुए अपने कैरियर के सुनहरे अवसर का समुचित सदुपयोग करते हुये जीवन पथ पर अग्रसर हों।
इस रोजगार मेला में मुख्य रूप से डिक्शन टेक्नोलाजिस नोयडा, एस0जे0 इन्टरप्राइजेस, एसवी इंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ एवं एलआईसी सहित 05 कम्पनियों द्वारा कुल 59 अभ्यर्थियों को जाब आफर प्रदान किया गया।
इस मौके पर अमित कुमार श्रीवास्तव जिला कौशल प्रबन्धक श्री शशिकान्त सिंह (डी0पी0एम0 डी0डी0यू0.जी0के0वाई0) श्री जयानन्द यादव जिला सेवायोजन कार्यालय श्री विक्रम सिंह एंव अन्य लोग उपस्थित रहें।
इसके साथ ही इस बात की जानकारी दी कि आगामी रोजगार मेला दिनांक 22 फरवरी 2024 को विकास खण्ड शहाबगंज ब्लाक परिसर चंदौली में आयोजित होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*