सकलडीहा पी जी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशिष्ट शिविर का हुआ आयोजन
चंदौली जिले के सकलडीहा पी.जी कालेज सकलडीहा के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह दुर्गा माता मंदिर धर्मशाला में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया। फिर उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर अनुराग कुमार, प्रमुख मानविकी संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर दयानिधि सिंह यादव और वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र यादव ने स्वागत किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि विजय चौहान ग्राम प्रधान तेंदुई एवं मनोज यादव ग्राम प्रधान बलारपुर का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल तिवारी एवं श्याम लाल यादव ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्रा देवंती और कीर्ति ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. दया निधि सिंह यादव ने कहा कि स्वयंसेवक छात्र-छात्रा सात दिवसीय शिविर में गांव में जाकर साफ-सफाई और जागरुकता अभियान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर अनुराग कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के बीच जीवन जीने का कला सिखाता है। यह अनुभव उन्हें जीवन में काम आता है।इसलिए शिक्षा के साथ व्यावहारिक जीवन का अनुभव होना आवश्यक है।
द्वितीय सत्र में मतदाता जागरुकता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ दयाशंकर यादव ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत मतदाता है यदि मतदाता अपने मत के ताकत को पहचान ले तो समाज में क्रांति आ जाएगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनिल तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवक छात्र-छात्रा समाज में मतदाता जागरुकता अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगे। श्यामलाल यादव ने उन्हें मतदाता शपथ दिलाया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्याम लाल यादव किया।
इस अवसर पर यज्ञनाथ पांडे, संदीप सिंह,डॉ उमेश चतुर्वेदी ,सहयोगी धर्मेंद्र यादव,श्याम सुंदर यादव स्वयंसेवक छात्र विनोद विश्वकर्मा, आकाश गौतम नियामत अली, आसिफ अंसारी, ऋषिकेश भारती छात्रा राधिका, ज्योति इत्यादि भारी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*