जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का परिषदीय विद्यालयों में हुआ आगाज

अध्यापकों द्वारा बच्चों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व सम्भ्रांत नागरिकों को स्वतंत्रता आन्दोलन के वीरों की गाथाओं को बताया गया।
 

विकास खण्ड सकलडीहा के परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जहां आज पूरा देश आज़ादी का जश्न मना रहा है। उसकी छवि आज परिषदीय विद्यालयों में देखने को मिली। इसी कड़ी में विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय जमुनीपुर, कम्पोजिट विद्यालय रानेपुर, बर्थरा खुर्द सहित लगभग सभी विद्यालयों में आज मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन के पश्चात बच्चों और शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी की गई। 

इसके दौरान अध्यापकों द्वारा बच्चों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व सम्भ्रांत नागरिकों को स्वतंत्रता आन्दोलन के वीरों की गाथाओं को बताया गया। साथ ही उन वीरों के सपनों के भारत पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम से पूरे देश में देशभक्ति की भावना का प्रसार होगा जो के युवाओं को आपने देश व स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व करने के लिए प्रेरित करेगा। 

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ और शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*