जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत डायट सकलडीहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

 श्रीमती संगीता चौधरी, प्राचार्य की अगुवाई में प्रशिक्षुओं ने बालिका शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता एवं सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षित और अशिक्षित मुद्दे पर आधारित अलग- अलग टोली के रूप में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।
 

सकलडीहा कस्बे में स्थित डायट पर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन (राष्ट्रीय साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दक्षता पहल) के अंतर्गत वर्ष 2026- 27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा ग्रेड स्तर में अपेक्षित योग्यता हासिल करने के लक्ष्य को लेकर अभिभावकों को जागरूक करने हेतु आज  सकलडीहा कस्बे में आज नुक्कड़ नाटक का

आयोजन डायट प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया।  श्रीमती संगीता चौधरी, प्राचार्य की अगुवाई में प्रशिक्षुओं ने बालिका शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता एवं सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षित और अशिक्षित मुद्दे पर आधारित अलग- अलग टोली के रूप में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को लेकर शासन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० माया सिंह, श्रीमती प्रिया पांडेय व प्रवक्ता डॉ० रोशन कुमार सिंह,

Street play organized

श्रीमती लिली श्रीवास्तव, श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती राजश्री सिंह, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री विजेन्द्र भारती, श्री जयंत कुमार, श्री हरिवंश यादव, श्री प्रवीण कुमार राय, डॉ० जितेन्द्र सिंह, श्री सन्तोष कुमार गुप्ता, मो० अजहर सईद एवं जनप्रतिनिधि श्री कमलापति पांडेय, ग्राम प्रधान श्रीमती चन्दा देवी व प्रधानाध्यापक श्री हिमांशु पाण्डेय व श्री चन्द्रधर दीक्षित व श्री रमाशंकर यादव कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*