9 दिसंबर को सैकड़ों कार्यकर्ता जाएंगे प्रयागराज, ऐसे हो रही लोकतंत्र बचाओ रैली की तैयारी
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने की मीटिंग
शहीद गांव के पोखरे पर हुई आम आदमी पार्टी की बैठक
नंदन सिंह को बनाया गया धानापुर ब्लॉक का अध्यक्ष
चंदौली जिले में आज सैयदराजा विधानसभा के शहीद गांव पोखरे पर आम आदमी पार्टी चंदौली की जिला कार्यकारिणी बैठक हुई जिसमें 9 दिसंबर को प्रयागराज में होने वाली लोकतंत्र बचाओ रैली की तैयारी पर मंथन किया गया तथा नंदन सिंह को धानापुर ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही सांसद संजय सिंह जी की गिरफ्तारी का सच बताने के लिए शहीद गांव बाजार में पर्चे भी बांटे गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में एक विकल्प के रूप में उभरी है क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बेहतरीन काम किया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाया है, जहां हर गरीब के बच्चे को विश्व स्तरीय शिक्षा मुफ्त में दी जा रही है, मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए हैं, जहां हर तरह का टेस्ट व इलाज बिल्कुल मुफ्त हो रहा है, दिल्ली और पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित ढेर सारी सुविधाएं आम आदमी पार्टी की सरकार दे रही है। जिससे लोग बेहद प्रभावित हैं । यही वजह है कि आम आदमी पार्टी अब एक राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है और वह देश में भाजपा का विकल्प बनकर उभरी है।
आम आदमी पार्टी ने बिगडत 10 वर्षों में नए मुकाम हासिल किए हैं, जिससे बीजेपी घबराई हुई है और आम आदमी पार्टी के नेताओं को बिना वजह, अवैध तरीके से, फर्जी आरोप लगाकर जेल में डाल रही है।
संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के हर जनपद में घर-घर दस्तक देकर पर्चे बांटने का काम कर रही है। इन पर्चों में संजय सिंह की गिरफ्तारी का सच बताने का प्रयास किया गया है।
जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय ने बताया कि इस अभियान के दौरान जनता के बीच अपार जनसमर्थन मिलने से कार्यकर्ताओं में खास उत्साह है।
जिला सचिव युधिष्ठिर पांडेय घर-घर पहुंचने के बाद जब कार्यकर्ताओं ने लोगों से बात की तो उनका कहना था कि हम जानते हैं कि मोदी सरकार ईडी और सीबीआई की छापेमारी कर आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है। आम आदमी के इस अभियान से जुड़ने के कारण अब कार्यकर्ताओं में काम करने का उत्साह बढ़ गया है। जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे आलम यह है कि कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी भी जुड़ गया है। अभियान के दौरान मिले अपार जनसमर्थन के बीच जिला विधानसभा चकिया के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरु ने कहा कि मोदी सरकार 2024 का चुनाव हार रही है। यह उसके नेताओं में साफ देखने को मिल रहा है। इसी बौखलाहट में सरकार विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है ताकि उनको जनता के बीच जाने से रोका जा सके।
जिला सचिव सच्चू राय उर्फ सच्चन राय ने कहा कि हम अपने अभियान के तहत प्रदेश के तकरीबन 25 लाख घरों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अभियान के तहत कार्यकता हर घर पहुंच कर अपने सांसद व उप्र प्रभारी संजय सिंह की ई डी द्बारा की गयी अवैध गिरफ्तारी का काला सच उजागर कर रहे हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि पाटी कार्यकर्ता अब दबने व डरने वाले नहीं है। वह संजय सिंह की लड़ाई को आर-पार ले जाना चाहते हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि आम आदमी की आवाज, पटरी-रेहड़ी, दुकानदारों, पिछड़ों-दलितों की आवाज को संसद में उठाने वाले संजय सिंह को जेल भेज कर सरकार सोच रही है कि उसके कार्यकता खामोश बैठ जायेंगे। लेकिन यह भाजपा की गलतफहमी है हम न डरने वाले हैं न चुप बैठने वाले।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हम सबने पर्चों को बांट कर देश को जागरूक करने का काम किया है। ताकि देश की जनता को सच पता चल सके।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला सचिव सच्चू राजभर उर्फ सच्चन राय, जिला सचिव युधिष्ठिर पांडेय, विधानसभा चकिया के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरु, धानापुर ब्लॉक अध्यक्ष नंदन सिंह, दुलारे राम, शुभम मौर्य, अनीश, इरफान, भगवानदास, शिवाजी यादव आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*