झाड़ू लगाने को लेकर हुए विवाद में ANM -CHO में हुई मारपीट, जांच के लिए पहुंचे ACMO
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/d4c756b075735d09bc85392d7e2e69bc.jpg)
चहनिया विकासखंड के महरखा का मामला
जच्चा-बच्चा उपकेंद्र मामले की जांच करने पहुँचे एडिशनल सीएमओ
विभाग के अन्य अधिकारियों ने जानी सच्चाई
चंदौली जिले के चहनिया विकासखंड के महरखा स्थित जच्चा-बच्चा उपकेंद्र पर बुधवार को झाड़ू लगाने को लेकर हुए विवाद में एएनएम व सीएचओ में मारपीट हो गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर बृहस्पतिवार को एडिशनल सीएमओ सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
आपको बता दें कि जच्चा-बच्चा उपकेंद्र पर एएनएम चंद्रकला व सीएचओ आरती गुप्ता में परिसर मंन झाड़ू लगाने को लेकर बुधवार को विवाद हो गया था। इसके बाद यह विवाद देखते-देखते मारपीट में बदल गया। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हुई तो उन्होंने उपकेंद्र पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
इससे पहले चहनिया ब्लॉक के सीएचओ सुनील वर्मा, धर्मेंद्र, केके यादव, निशा, पुष्पा, अविनाश सहित अन्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के बैनर तले पहुंचकर हंगामा शुरू कर मामले को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया।
जांच के दौरान पूछे जाने पर एएनएम चंद्रकला ने बताया कि उपकेंद्र पर साफ सफाई को लेकर विवाद हुआ है। वहीं एसीएमओ आरबी शरण ने बताया कि दो कर्मचारियों में हुए विवाद की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
इस मौके पर डीसीपीएम सुधीर राय, एचईओ राकेश सिंह, बीसीपीएम जेपी सिंह, डीपीएम रोशन आरा आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*