जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चाइनीज मांझा बेंचने वालों पर एक्शन, सकलडीहा में पुलिस का छापा मारकर 50 बंडल मांझा किया जब्त

सकलडीहा में  ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाल हरिनारायण पटेल ने कस्बा के कई दुकानों पर पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी करते हुए 50 बंडल से अधिक प्रतिबंधित मांझा जब्त किया।
 

मकर संक्रांति पर प्रतिबंधित मांझा बेचने का मामला

ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

50 से अधिक बंडल प्रतिबंधित मांझा बरामद

पुलिस ने दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी

चंदौली जिले के सकलडीहा में  ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाल हरिनारायण पटेल ने कस्बा के कई दुकानों पर पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी करते हुए 50 बंडल से अधिक प्रतिबंधित मांझा जब्त किया। दुकानदारों को प्रतिबंधित मांझा बेचने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की चेतावनी दी। पुलिस की कार्रवाई से खलबली मची हुई है।

आपको बता दें कि मकर सक्रांति पर्व को लेकर कस्बा सहित अन्य बाजारों में पतंग की कई दुकानें सज गई है। दुकानों पर शीशा युक्त प्रतिबंधित मांझा बेचा जा रहा है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रतिबंधित मांझा के कारण बच्चों का हाथ कट जा रहा है। यही नही पतंग काटने व लूटने के चक्कर में गले में फंस जाने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

बताते चलें कि ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाल हरिनारायण पटेल और कस्बा प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ सकलडीहा, तेन्दुईपुर व नागेपुर सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी करते हुए करीब 50 बंडल से अधिक मांझा जब्त किया। दुकानदारों को चेताया कि प्रतिबंधित मांझा के कारण कहीं कोई हादसा हुआ तो दुकानदारों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

इस मौके पर कस्वा प्रभारी देव चौबे, धर्मदेव सिंह, बंटी सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*