सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त श्रीकांत गोस्वामी ने किया दौरा, समितियों का किया निरीक्षण करके जाना हाल
2 करोड़ की लागत से बनेगी नयी समितियां
पूरी तरह से जर्जर हो चुके 4 भवनों का होगा पुनर्निर्माण
साधन सहकारी समितियों के भवन और गोदाम का होगा कायाकल्प
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त व अपर निबंधक प्रशासन श्रीकांत गोस्वामी ने शुक्रवार को जनपद में समितियों का निरीक्षण किया । साथ ही नादी निधौरा समिति पर आंवले के वृक्ष का पौधरोपण किया ।
इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले की चार साधन सहकारी समितियों के भवन और गोदाम पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। इन्हें ध्वस्त कर नया बनाया जायेगा। इसमें चहनियां विकास खंड क्षेत्र में नादी निधौरा, रामगढ और सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र में भोजापुर और धरहरा समिति शामिल है।
उन्होंने कहा कि नादी निधौरा समिति र्निविरोध र्निवाचित सदस्य अजीत सिंह ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर समितियों के जर्जर होने की समस्या बताई थी। इससे यहां निरीक्षण के लिए आना पड़ा। बताया कि इन चारों समितियों में प्रत्येक पर लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। जिसमें 50-50 मीट्रिक टन खाद्यान्न या उर्वरक रखने के लिए गोदाम बनाये जायेंगे। इसके साथ ही एक कार्यालय और सचिव का आवास भी उसी में बनेगा। पौधरोपण करना हम सबका कर्तव्य है । इसके पश्चात वह रामगढ में बाबा कीनाराम के तपासन पर पहुंचकर पूरे विधिविधान के साथ पूजन अर्चन किये।
नादी निधौरा के सदस्य अजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो पौधरोपण का कार्य शुरू हुआ है वह भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन लेकर आयेगा । हर समिति व गांव में पौधरोपण किया जायेगा ।
इस दौरान अजीत सिंह, बाबू लोकनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक व कीनाराम मठ के मंच संचालक धनजंय सिंह,पंकज सिंह, कपिलदेव पांडेय के साथ साथ एआर कोआपरेटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय, एडीसीओ अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, यशवंत यादव और समिति के अध्यक्ष बनारसी सिंह यादव तथा गिरीश सिंह भी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*