जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त श्रीकांत गोस्वामी ने किया दौरा, समितियों का किया निरीक्षण करके जाना हाल

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त व अपर निबंधक प्रशासन श्रीकांत गोस्वामी ने शुक्रवार को जनपद में समितियों का निरीक्षण किया ।
 

2 करोड़ की लागत से बनेगी नयी समितियां

पूरी तरह से जर्जर हो चुके 4 भवनों का होगा पुनर्निर्माण

साधन सहकारी समितियों के भवन और गोदाम का होगा कायाकल्प

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त व अपर निबंधक प्रशासन श्रीकांत गोस्वामी ने शुक्रवार को जनपद में समितियों का निरीक्षण किया । साथ ही नादी निधौरा समिति पर आंवले के वृक्ष का पौधरोपण किया । 

इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले की चार साधन सहकारी समितियों के भवन और गोदाम पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। इन्हें ध्वस्त कर नया बनाया जायेगा। इसमें चहनियां विकास खंड क्षेत्र में नादी निधौरा, रामगढ और सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र में भोजापुर और धरहरा समिति शामिल है। 
            

t Srikant Goswami
उन्होंने कहा कि नादी निधौरा समिति र्निविरोध र्निवाचित सदस्य अजीत सिंह ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर समितियों के जर्जर होने की समस्या बताई थी। इससे यहां निरीक्षण के लिए आना पड़ा।  बताया कि इन चारों समितियों में प्रत्येक पर लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। जिसमें 50-50 मीट्रिक टन खाद्यान्न या उर्वरक रखने के लिए गोदाम बनाये जायेंगे। इसके साथ ही एक कार्यालय और सचिव का आवास भी उसी में बनेगा। पौधरोपण करना हम सबका कर्तव्य है । इसके पश्चात वह रामगढ में बाबा कीनाराम के तपासन पर पहुंचकर पूरे विधिविधान के साथ पूजन अर्चन किये। 

t Srikant Goswami
नादी निधौरा के सदस्य अजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो पौधरोपण का कार्य शुरू हुआ है वह भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन लेकर आयेगा । हर समिति व गांव में पौधरोपण किया जायेगा । 
     t Srikant Goswami        

इस दौरान अजीत सिंह, बाबू लोकनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक व कीनाराम मठ के मंच संचालक धनजंय सिंह,पंकज सिंह, कपिलदेव पांडेय के साथ साथ एआर कोआपरेटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय, एडीसीओ अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, यशवंत यादव और समिति के अध्यक्ष बनारसी सिंह यादव तथा गिरीश सिंह भी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*