जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्रामीण विकास संस्था के देखरेख अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शुरू

चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के  लक्षुब्रह्म जूनियर हाईस्कूल परिसर में ग्रामीण विकास संस्था के देख रेख में आरसेटी संस्थान के द्वारा महिलाओं को काम देने के उद्देश्य से अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण आज शुरू किया गया। ​​​​​​​
 

प्रशिक्षण से पहले दी गयी सारे कार्यों की जानकारी

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल

दीप प्रज्वलित करके स्मिता वर्मा ने किया शुभारंभ

 

चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के  लक्षुब्रह्म जूनियर हाईस्कूल परिसर में ग्रामीण विकास संस्था के देख रेख में आरसेटी संस्थान के द्वारा महिलाओं को काम देने के उद्देश्य से अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण आज शुरू किया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत आरसेटी संस्था की निदेशक  स्मिता वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के बाद संस्था के प्रतिनिधि एजाज अहमद ने  बुद्धि परीक्षण के लिए एक प्रतियोगिता करायी। इसके बाद ट्रेनर ने ट्रेनिंग शुरू किया ।

agarbatti making training f


           
 इस दौरान आरसेटी संस्था के निदेशक स्मिता वर्मा ने बताया कि अगरबत्ती बनाने का यह प्रशिक्षण 10 दिन तक चलेगा । जो पूरी तरह से निशुल्क होगा।  साथ ही प्रशिक्षण के दौरान चाय,नास्ता भोजन पानी भी निशुल्क दिया जायेगा। दसवें दिन परीक्षा होगी। वहीं चन्दौली स्थित मुख्य शाखा से प्रमाणपत्र वितरित किया जायेगा। प्रमाण पत्र स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेने में सहयोग प्रदान करेगा । 

agarbatti making training f

प्रशिक्षण के दौरान महीलाओं को संस्थान की वर्दी टोपी, पेन, कलम, निशुल्क दिया गया। वहीं ग्रामीण विकास संस्था के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया प्रशिक्षण के बाद  कच्चा माल उपलब्ध कराकर अगरबत्ती व धूप बनाकर बाजार मे भेजने का काम हमारी संस्था करेगी। प्रशिक्षण में आजीविका मिशन की महिलाओं ने अधिक संख्या मे भाग लिया। ग्रामीण विकास संस्था ग्रामीण महीलाओं को रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है।  
        

agarbatti making training f


इस दौरान विद्या पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, हरिहर पाठक, शशिकला पाण्डेय, पूनम,संजू,रंजना, अंतिमा, नितू, बिन्दू, सरिता, चन्द्रिका, रीता, किरन, नीलम, रिंकू,आशिया आदि लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*