महुंजी गांव के किसानों की बढ़ रही नाराजगी, चकबंदी विभाग की इस हरकत से हैं नाराज
चकबंदी विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर किसानों में आक्रोश
किसानों ने लगाया आरोप
किसानों की अनदेखी कर रहा विभाग
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के महुंजी गांव के किसानों ने मंगलवार को चकबंदी विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश जताया है। साथ ही आरोप लगाया कि विभाग किसानों की अनदेखी कर रहा है। कोर्ट व शासन के निर्देश के बावजूद कब्जा परिर्वतन की कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल महुंजी गांव में एक वर्ष पूर्व ही चकबंदी की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। किसानों को उनकी भूमि का कब्जा परिवर्तन कराया जाना है, ताकि किसानों को खेती बारी के कार्य में सहूलियत हो सके। इसके लिए किसान पिछले एक वर्ष से चकबंदी विभाग के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को विभाग के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (एसओसी) पवन कुमार सिंधु ने गांव में किसानों की बैठक बुलाई थी, ताकि आगे की कार्रवाई आरंभ की जा सके। लेकिन किसान घंटों एसओसी का इंतजार करते रहे। जब उन्हें जानकारी हुई कि एसओसी नहीं आएंगे तो किसान आक्रोशित हो गए।
किसानों ने कहा कि कब्जा परिर्वतन की मांग को लेकर कई बार किसानों ने जिलाधिकारी सहित अन्य सक्षम अधिकारियों को प्रार्थना दिया कि उनकी भूमि का कब्जा परिर्वतन कराकर किसानों को राहत पहुंचाई जाए, लेकिन विभाग के मनमाने रवैये के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।
किसानों ने कहा कि कब्जा परिर्वतन के लिए उच्च न्यायालय सहित शासन की ओर से भी स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है, लेकिन विभाग कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*